महमूद की बहन एक्ट्रेस मीनू मुमताज का निधन, जानें-सारा और स्वरा भास्कर क्यूं हो रही हैं ट्रोल

By: RajeshM Sat, 23 Oct 2021 12:35:49

महमूद की बहन एक्ट्रेस मीनू मुमताज का निधन, जानें-सारा और स्वरा भास्कर क्यूं हो रही हैं ट्रोल

बॉलीवुड के फैंस के लिए दुखभरी खबर है। एक्ट्रेस मीनू मुमताज का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे लंबे समय से कनाडा में रह रही थीं। मीनू के निधन की जानकारी उनके भाई अनवर अली ने दी। मीनू के एक और भाई मशहूर दिवंगत कॉमेडियन महमूद थे। मीनू का जन्म 26 अप्रैल 1942 को हुआ था। उन्होंने बचपन से ही डांस की ट्रेनिंग ली थी। मीनू को एक्ट्रेस देविका रानी ने फिल्मों में ब्रेक दिया था।

देविका रानी ने मीनू को बॉम्बे टॉकीज में बतौर डांसर रख लिया था। मीनू की पहली फिल्म साल 1955 में आई 'घर घर में दीवाली' थी। उन्हें असल पहचान 'सखी हातिम' से मिली। इसमें वे जलपरी बनी थीं। मीनू ने साल 1958 में आई फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' में महमूद के साथ रोमांस किया था। पर्दे पर भाई-बहन के रोमांस को देखकर दर्शकों ने काफी गुस्सा दिखाया था। मीनू ने कॉमेडियन और साइड रोल्स से सुर्खियां बटोरी। मीनू की शादी 1963 में निर्देशक एस अली अकबर से हुई। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है।


minoo mumtaz,sara ali khan,swara bhaskat,mehmood,social media troll,bollywood news in hindi ,मीनू मुमताज, सारा अली खान, स्वरा भास्कर, महमूद, सोशल मीडिया, ट्रोल, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

सारा को गृह मंत्री अमित शाह को विश करना पड़ा भारी

देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शुक्रवार (22 अक्टूबर) को अपना जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी उन्हे विश किया, लेकिन वे इस कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। सारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा-माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सारा के इस ट्वीट करने की ही देर थी कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के केस के साथ जोड़ दिया। उनका मानना है कि ये बधाई सिर्फ एनसीबी और केंद्रीय एजेंसियों से बचने के लिए दी जा रही है।

एक यूजर ने लिखा-अब आपके घर एनसीबी की रेड नहीं पडे़गी, अब आप सेफ हैं। दूसरे ने लिखा-सारा को लग रहा है कि गृहमंत्री को बधाई देने से एनसीबी उनको गिरफ्तार नहीं करेगी। उल्लेखनीय है कि एनसीबी को आर्यन के व्हाट्सएप चैट की डिटेल्स मिली है, जिसके बाद चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अनन्या से सोमवार को भी पूछताछ होगी।

minoo mumtaz,sara ali khan,swara bhaskat,mehmood,social media troll,bollywood news in hindi ,मीनू मुमताज, सारा अली खान, स्वरा भास्कर, महमूद, सोशल मीडिया, ट्रोल, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

स्वरा की टिप्पणी पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

गुरुग्राम के सेक्टर-47 में खाली जगह पर नमाज पढ़ने का विरोध होने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग खाली जगह पर नमाज पढ़ रहे हैं और भारी संख्या में पुलिस एवं सुरक्षाबल की मौजूदगी भी दिख रही है। क्योंकि कुछ अज्ञात लोग नमाज पढ़ने वालों का विरोध कर रहे थे। वीडियो में ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी सुनाई दिए। पुलिस लोगों से बात कर रही है।

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ऐसे मामलों में काफी मुखर रहती हैं। एक बार फिर वे चुप नहीं रह पाईं। उन्होंने इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया है।

उन्होंने लिखा, ‘हिंदू होने के नाते शर्मसार हूं।’

सोशल मीडिया पर कई यूजर स्वरा से भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा बयान आपका पहली बार नहीं आया है। अगर इतना ही अपने धर्म से नफरत है तो इसे बदल लो।’

ये भी पढ़े :

# देश में पिछले 24 घंटे में मिले 16,326 नए कोरोना मरीज, 666 की हुई मौत

# T20 WC : श्रीलंका सुपर-12 में पहुंचा, नीदरलैंड्स के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, इन्होंने लिया संन्यास

# हिमाचल प्रदेश: लापता हुए 17 ट्रैकर्स में से 11 की मौत, दो को बचाया गया, 4 की तलाश अभी भी जारी

# मालदीव से लौटते ही ट्रोल्स के निशाने पर आई शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत, आउटफिट देख लोग बोले - कपड़े तो पूरे पहन लेती

# पेरेंट्स से भी सीखते हैं बच्चे ये 5 बुरी आदतें, अनदेखा करना पड़ेगा भारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com